गोरखपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन प्राइवेट अस्पताल चल रहे : अभाविप

WhatsApp Channel Join Now
गोरखपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन प्राइवेट अस्पताल चल रहे : अभाविप


गोरखपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन प्राइवेट अस्पताल चल रहे : अभाविप


गोरखपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के अस्पतालों में व्याप्त घोर अनियमितता, मेडिकल लाइन में माफिया तत्वाें की अधिकता काे लेकर गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी काे ज्ञापन सौंपा। कार्यालय में उपस्थित होने के बावजूद मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रदर्शनरत छात्रों से मिलने से मना कर दिया।

प्रदर्शनरत अभाविप के प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने निरंतर शैक्षिक संस्थानों में छात्र हितों के विषयों को प्रमुखता से उठाया है। देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। आज गोरखपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन प्राइवेट अस्पताल चल रहे, बेसमेंट में बिना किसी सुविधा के अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जो कहीं न कहीं स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। अस्पतालों में प्रशासन के मिलीभगत से घूसखोरी एवं मेडिकल माफियागिरी चल रही है।

महानगर मंत्री शुभम गोविंद राव ने कहा कि गोरखपुर के पीएचसी में मूलभूत सुविधाएं एवं चिकित्सकों का अभाव के कारण मरीजों का उचित इलाज नहीं हो पा रहा। आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं। माफियाओं द्वारा आमजन का शोषण किया जा रहा है। जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं हैं। जाँच व दवाओं के नाम पर मेडिकल माफियाओं और चिकित्सकों के मिली भगत से मरीजों से अवैध वसूली की जा रही। इस दाैरान मुख्य रूप से सह मंत्री अर्पित कसौधन, नवकिरन ओझा आदि उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story