तीन वर्षों से तैनात शाखा प्रबंधकों का होगा स्थानांतरण, खुलेंगी नई शाखाएं

WhatsApp Channel Join Now
तीन वर्षों से तैनात शाखा प्रबंधकों का होगा स्थानांतरण, खुलेंगी नई शाखाएं


मीरजापुर, 29 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के सभापति डा. जगदीश सिंह पटेल की अध्यक्षता में बैंक प्रबंध समिति की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैंक शाखाओं में गत तीन वर्षों से तैनात शाखा प्रबंधकों के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया। ऋण वितरण, जमा, वसूली एवं व्यवसाय विविधीकरण योजना के तहत ऋण वितरण व वसूली के प्रगति की समीक्षा की।

बैंक प्रबंध समिति ने वर्ष 2024-25 में जमा निक्षेप, विनियोजन, विविधीकरण योजना के तहत ऋण वितरण कर व्यवसाय में वृद्धि करने का निर्देश दिया। कहा कि शाखा प्रबंधक बकाया की वसूली कर बैंक की एनपीए कम करें।

संचालक बल्देव सिंह ने कर्मा ब्लाक सोनभद्र तथा संचालक संतोष कुमार सिंह कोन कोटा सोनभद्र ने मीरजापुर की नई शाखा खोलने का प्रस्ताव दिया। समिति ने नई शाखा खोलने का निर्णय लिया। एआर कोआपरेटिव विपिन सिंह, सचिव व सीईओ विजय बहादुर राव ने सहकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उपसभापति विपुल सिंह, सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह, शिवमणि सिंह, अवधेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, सियाराम बिंद, प्रतिभा सिंह, जया सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story