सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया ट्रेलर, चालक गम्भीर
मीरजापुर, 17 सितंबर (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान पहाड़ी के समीप वाराणसी-शक्ति नगर मार्ग पर मंगलवार को ब्रेक फेल ट्रेलर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर चालक केबिन में फंस गया। कटर मशीन की सहायता से पुलिस ने ट्रेलर चालक काे केबिन से निकाल कर अस्पताल भेजा।
सोनभद्र की तरफ से लोहा लादकर वाराणसी की ओर जा रहा ट्रेलर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी कोयला लादी ट्रक में पीछे से जा घुसा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर चालक भागीरथ (30) पुत्र सरजूराम निवासी टेढ़ी गांव राजस्थान को केबिन से निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लिया। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया।
एसआई अहरौरा रामदरश यादव ने बताया कि तेज बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही थी पर गम्भीर रूप से घायल चालक को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजा गया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।