ब्रजेश पाठक के आवास पर 102 व 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने प्रदर्शन किया

WhatsApp Channel Join Now
ब्रजेश पाठक के आवास पर 102 व 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने प्रदर्शन किया


लखनऊ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर बुधवार को 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने प्रदर्शन किया। बुधवार को भोर में ही एम्बुलेंस चालक और टेक्नीशियनों ने उप मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सड़क के किनारे ही भूख हड़ताल शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने ब्रजेश पाठक के आवास के बाद प्रदर्शन कर न्याय दो न्याय दो के नारे लगाए। हालांकि प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर ईको गार्डन भेजा गया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि 2021 में नौ हजार कर्मचारियों को निजी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उप मुख्यमंत्री से तीन साल में 20 बार से अधिक मुलाकात हो चुकी है। हर बार आश्वासन ही मिलता है। 20 दिन पहले भी हम लोगों ने प्रदर्शन किया था। ब्रजेश पाठक ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान हो जायेगा लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

एम्बुलेंस चालक शैलेश ने कहा कि जब तक एम्बुलेंस चालकों की बहाली नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सलिल अवस्थी ने कहा कि तीन साल से हम लोग नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी लखनऊ पहुंचे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story