फांसी पर लटका मिला ब्रह्मकुमारी का शव, हत्या का आरोप

फांसी पर लटका मिला ब्रह्मकुमारी का शव, हत्या का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
फांसी पर लटका मिला ब्रह्मकुमारी का शव, हत्या का आरोप


बागपत, 07 मार्च (हि.स.)। बागपत के टटीरी में स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में ब्रह्मकुमारी दीदी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

बागपत कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईस्वरीय विश्वविद्यालय है। गुरुवार को ब्रह्मकुमारी शिल्पा का शव बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पीड़ित परिजनों का कहना है कि लगातार मृतक को प्रताड़ित किया जा रहा था,जिसकी शिकायत मृतक द्वारा परिजनों को दी गयी थी। अब उसकी हत्या कर दी गई। एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस हर एक बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story