बजट में जनहित और कल्याण की वास्तविक चिंता होनी चाहिए: मायावती
लखनऊ, 03 फरवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कहा कि बजट में जनहित और जनकल्याण की वास्तविक चिंता होनी चाहिए। मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र के उद्घाटन पर राज्यपाल का अभिभाषण सरकारी दावों व वादों का मसौदा न होकर यहां के लोगों की ज़मीनी हक़ीक़त पर आधारित होता है तो यह बेहतर होता, जिससे सरकार पर इसका संभवतः थोड़ा प्रभाव पड़ता।
उन्होंने कहा कि बजट में सरकार अगर जनहित एवं जनकल्याण की वास्तविक चिंता करके, उनसे सम्बन्धित कार्यों को सही से लागू करवाती है तो इससे यूपी का पिछड़ापन व यहां के लोगों की ग़रीबी एवं बेरोजगारी कुछ तो जरूर दूर होगी। इन मामलों में सरकार अवश्य ध्यान दे।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।