ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए चुनाई गई बाउंड्रीवॉल
जौनपुर, 01 जून (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के मद्देनजर आसपास की बाउंड्रीवाल के गेट, खिड़कियां, दरवाजे ईट से चुनाई करा कर बन्द कर दिए गए। पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई गई है।
विदित हो कि जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा चुनाव के ईवीएम स्ट्रांग रूम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बाला साहब देवरस मूल्यांकन केंद्र को बनाया गया है। जिसमें सभी ईवीएम रखे गये हैं। हालांकि ईवीएम स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के बाउंड्रीवॉल में कई जगह से गेट खोल दिए गए थे।शनिवार को उन गेट को जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए ईटों से चुनाई कराकर बन्द कर दिया। अब मात्र एक गेट से ही एंट्री होगी। इसके अलावा जहां खिड़की दरवाजे भी टूटे हुए थे उनकी भी ईटों से चुनाई कराई गई और ईवीएम स्टोर रूम के चारों तरफ पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं। अधिकारी प्रतिदिन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थक भी सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। इधर भीषण गर्मी में पुलिस वाले भी ड्यूटी के दौरान परेशान नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।