एक खुदा के दोनों हैं दर क्या काबा और क्या काशी
गोरखपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। विश्व शांति मिशन और जमीयतुल मंसूर सेवा संस्थान इलाहीबाग,गोरखपुर के तत्वावधान में आपसी भाईचारा और सौहार्द को समर्पित एक शाम भाईचारगी के नाम कार्यक्रम इलाहीबाग, गोरखपुर स्थित महफिल मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के माध्यम से देश में अमन चैन और आपसी भाईचारगी का संदेश देने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी को लीजेंड आफ गोरखपुर और पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर संजय कुमार श्रीवास्तव को विशिष्ट पत्रकारिता के लिए मार्क आफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि रामसमुझ सांवरा ने की एवं संचालन वरिष्ठ कवि राम सुधार सिंह सैंथवार द्वारा किया गया । सर्वप्रथम वरिष्ठ कवयित्री प्रेमलता रसबिंदु द्वारा सरस्वती वंदना एवं शुबुल हाशमी द्वारा नाते पाक पढ़ने के बाद कृष्ण कुमार श्रीवास्तव कृष्णा, लक्ष्मी नारायण राही ,बद्रीनाथ विश्वकर्मा सांवरिया, अरविंद अकेला, राम सुधार सिंह सैंथवार, कौशल उपाध्याय, अजीज गोरखपुरी, रविशंकर पांडे एडवोकेट,दिनेश गोरखपुरी कौशर गोरखपुरी, तौफीक शाहिर लुधियाना वाले ,महमुदुल हक, इमरान एवं नितीश श्रीवास्तव द्वारा अपनी रचनाओं से श्रोताओं को अभिभूत किया गया एवं श्रोताओं की वाही लूटी गई। मुख्य अतिथि अरुण कुमार श्रीवास्तव ने वर्तमान में देश में फैले धार्मिक वैमनस्यता पर तकरीर करते हुए कहा कि एक खुदा के दोनों हैं दर, क्या काबा और क्या काशी, हद्दे तअस्सुब से हैं बाहर, क्या काबा और क्या काशी, शैख बिरहमन के कहने में कौन अरुण अब आता है, दोनों ही हैं प्यार का पैकर, क्या काबा और क्या काशी, विशिष्ट अतिथि कमरूज्जमा अंसारी ने देश में आपसी भाई चारा बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि आज ऐसे ही आयोजनों की आवश्यकता है जिससे आपसी प्रेम बंधुत्व बढे़। मार्क ऑफ़ एक्सीलेंस से पुरस्कृत वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि पूरा देश धार्मिक उन्माद में और आपसी विद्वेष की आग में जल रहा है ऐसे में इस तरह के आयोजनों की महती आवश्यकता है। लीजेंड ऑफ़ गोरखपुर सम्मान से सम्मानित मुर्तजा हुसैन रहमानी ने कहा कि विश्व शांति मिशन और जमीयतुल मंसूर सेवा संस्थान द्वारा यह बहुत अच्छी पहल की गई है, होली और ईद के बाद इस तरह के कार्यक्रम से देश में आपसी भाईचारे का बहुत अच्छा संदेश जाएगा। मकबूल अहमद मंसूरी ने कहा कि हम प्रयास करेंगे कि देश में धार्मिक उन्माद को बढ़ाकर विद्वेष फैलाने वालों का चेहरा समाज में उजागर करें और इस तरह के आयोजनों से प्रेम बंधुत्व को बढ़ावा दिया जाए। अंत में मुख्य अतिथि विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ शम्स गोरखपुरी द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आपसी भाईचारगी का संदेश पूरे देश में फैलाने पर बल दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय