देश का माहौल मोदीमय, चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करना है : अनूप गुप्ता

देश का माहौल मोदीमय, चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करना है : अनूप गुप्ता
WhatsApp Channel Join Now
देश का माहौल मोदीमय, चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करना है : अनूप गुप्ता


देश का माहौल मोदीमय, चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करना है : अनूप गुप्ता






हरदोई, 20 अप्रैल (हि.स.)। नगर के नारायण धाम में शनिवार को बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि देश का माहौल मोदीमय है, बस हम सबको उस माहौल के वेग को एक-एक बूथ पर भाजपा के पक्ष में मोड़ना है और रिकॉर्ड मतों से जीतकर पीएम मोदी के चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करना है।

प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने हरदोई लोकसभा के लिए 13 मई को होने वाली मतदान में बूथ और मंडल अध्यक्षों को चुनाव में बूथ जीतने के लिए रणनीतिक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष भाजपा की सबसे अहम कड़ी है। जब बूथ मजबूत होगा तो प्रत्याशी मजबूत होगा,पार्टी मजबूत होगी और सरकार मजबूत बनेगी।

कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने जितने भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए यह सब तभी संभव हुआ जब पार्टी के बूथ अध्यक्षों ने अपने अथक परिश्रम से पार्टी के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करवाकर प्रत्याक्षी को सदन में भेजा।

प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नींव है। जनता का विश्वास पीएम मोदी की गारंटी पर पिछले दस सालों से कायम है। उसी विश्वास का परिणाम है कि जनता चार सौ पार के संकल्प को पूरा करने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान करने को उत्सुक है। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने की।

हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story