शोषित, वंचित वर्ग के हितैषी थे चौधरी चुन्नी लाल : शिव प्रताप शुक्ल
प्रयागराज, 03 दिसम्बर (हि.स.)। वरिष्ठ समाजसेवी और पूर्व सांसद स्व. चौधरी चुन्नी लाल ने समाज के शोषित और वंचित वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया, जिससे आज भी वह लोगों की स्मृतियों में जीवित है।
उक्त विचार हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पूर्व सांसद चौधरी चुन्नी लाल की 24वीं पुण्यतिथि पर बीएचएस के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चौधरी चुन्नी लाल का व्यक्तित्व करिश्माई था। वह लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उसका त्वरित निस्तारण करते थे। दूसरी तरफ अपनी नम्रता, विनम्रता और हंसी से लोगों को अपना बना लेते थे। वह आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग आज यहां एकत्रित हैं।
हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल ने बताया कि पूर्व सांसद चौधरी चुन्नी लाल के परिवार के साथ बहुत पुराना सम्बंध है। परिवार से और समाज के लोगों से चौधरी साहब के बारे में बहुत कुछ सुना। वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत और पथप्रदर्शक थे। वह अपने जीवन-काल में संघर्षरत रहते हुए आगे बढ़ते रहे। लेकिन समाज सेवा नहीं छोड़ा। राज्यपाल ने कहा कि चौ चुन्नी लाल लोगों को राष्ट्रवादी रूप से जोड़ने का काम करते थे। लोकप्रियता और नम्रता की छाप लोगों पर छोड़ते थे जिससे लोग आज भी प्रेरणा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि जब समाज में ऐसे महान समाज सुधारक और वरिष्ठ समाजसेवी को चिंतन के जरिए श्रद्धांजलि दी जाती है तो वह चिंतन में जीवित हो जाते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। पूर्व सांसद चुन्नी लाल की काबिलियत, समाजसेवा और लोगों को साथ लेकर चलने और जोड़ने की प्रेरणा से प्रेरित होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी उनको भाजपा में लायें। आज हर्ष की बात है कि चौ चुन्नी लाल के बेटे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने श्रद्धांजलि सभा और पुस्तक विमोचन के वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद की बेटी कविता पाठ के दौरान भावुक हो गयी थी, जिससे वह कविता पूरी नहीं कर सकी क्योंकि वह अपने पिता की स्मृतियों में चली गयी थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति विपिन चन्द्र दीक्षित ने कहा कि पूर्व सांसद चौ चुन्नी अपने व्यवहार, कार्यों से भी हम लोगों के दिलों में जीवंत है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए सदैव कार्य किया है।
न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते अपने पिता पूर्व सांसद चौधरी चुन्नी लाल के संस्मरणों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, न्यायमूर्ति रवीन्द्र कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मेहता, अपर महाधिवक्ता गोविन्द राम, अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी, पूर्व सांसद गोविन्द राव, पूर्व विधायक संजय गुप्त ने पूर्व सांसद के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक की लेखिका मंजू पाल ने पुस्तक के बारे में जानकारी देते समय बताया कि भाई न्यायमूर्ति गौतम चौधरी और परिजनों की प्रेरणा से पुस्तक लिखी गई है। अतिथियों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। भजन गायक मनोज श्रीवास्तव ने साथी कलाकारों के साथ भजन प्रस्तुत किया। संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन मधु चौधरी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।