उप्र को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के योगी के संकल्प पर केंद्रित पुस्तक का लोकार्पण

उप्र को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के योगी के संकल्प पर केंद्रित पुस्तक का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
उप्र को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के योगी के संकल्प पर केंद्रित पुस्तक का लोकार्पण


लखनऊ, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के संकल्प और प्रयासों को लेकर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चा हो रही है। योगी सरकार अपने इस सबसे महत्वाकांक्षी विजन को 2027 तक कैसे प्राप्त करेगी ? उसका रोडमैप क्या होगा? इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रसिद्ध लेखक डॉ. शीलवंत सिंह की पुस्तक ‘ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी: अब नहीं रुकेगा उत्तर प्रदेश’ का विमोचन गुरुवार को लखनऊ में किया गया। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विश्वेश्वरैया ऑडीटोरियम में इस पुस्तक का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने केंद्र और राज्य सरकार के सामंजस्य को बताते हुए कहा कि आज एक तरफ देश पांच डॉलर इकोनॉमी की ओर अग्रसर है तो वहीं उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी की ओर अग्रसर है जो कि इस डबल इंजन सरकार का कमाल है।

लेखक शीलवन्त सिंह ने पुस्तक की विशेषता से अवगत कराते हुए योगी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। पुस्तक के प्रकाशक प्रभात प्रकाशन की ओर से पीयूष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पुस्तक की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story