'इनोवेशंस इन इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट' पुस्तक का विमोचन
गौतमबुद्ध नगर, 03 नवंबर (हि.स.)। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीआई) के कैंपस में शुक्रवार को ‘इनोवेशंस इन इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट’ पुस्तक का विमोचन किया गया। यह पुस्तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित विभिन्न शोध पत्रों का संकलन है। इस पुस्तक में विपणन प्रबंध, शिक्षा में शोध, वोकेशनल एजुकेशन, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस आदि अनेक विषयों पर प्रकाश डाला गया है।
नोएडा सेक्टर-एक में स्थित बीटीआई कैंपस में पुस्तक विमोचन के बाद पत्रकार वार्ता में पुस्तक के मुख्य संपादक डॉ एसएल गुप्ता एवं सह संपादक डॉ मोनिका बिष्ट, डॉ अरुण मित्तल, डॉ निकेत मेहता, प्रीती शर्मा ने पुस्तक के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पुस्तक ‘इनोवेशंस इन इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट’ में देश-विदेश से लगभग 50 प्राध्यापकों के विपणन प्रबंध, शिक्षा, वोकेशनल एजुकेशन, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस आदि अनेक विषयों पर कई शोध पत्रों को शामिल किया गया है। इस पुस्तक में विपणन प्रबंध, शिक्षा में शोध, वोकेशनल एजुकेशन, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिसिस आदि अनेक विषयों पर प्रकाश डाला गया है।
डॉ. मित्तल ने बताया कि पुस्तक उन विषयों पर आधारित है, जो आज के बदलते व्यावसायिक एवं तकनीकी दौर में विशेष महत्व रखते हैं। आज पूरा विश्व आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस एवं ब्लॉकचेन तकनीक के विषयों का अपने दैनिक जीवन में समाहित कर रहा है। आधुनिक तकनीक पूरी तरह से इस बदलाव को निष्पादित करने के लिए तैयार है। पुस्तक में शामिल शोध पत्रों में उन सभी साधनों की व्याख्या की गई है, जिनसे अभियांत्रिकी, प्रबंध, शिक्षा एवं अन्य विषयों द्वारा आधुनिक जगत में हो रहे परिवर्तनों का सामना करने लिए उचित योजनाएं बनाई जा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।