अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ान से पहले विमान में बम की धमकी, जांच पड़ताल के बाद फ्लाइट रवाना

WhatsApp Channel Join Now
अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ान से पहले विमान में बम की धमकी, जांच पड़ताल के बाद फ्लाइट रवाना


लखनऊ, 19 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) प्रशासन को शनिवार को उस वक्त विमान में बम होने की धमकी मिली, जब फ्लाइट संख्या एस5 223 उड़ान भरने को तैयार थी। हालांकि, जांच-पड़ताल के बाद विमान को करीब दो घंटे की देरी से रवाना कर दिया गया।

स्टार एयर का यह विमान लखनऊ से अजमेर के किशनगढ़ जाने के लिए शनिवार दोपहर को तैयार था। सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठ गये थे। कुछ ही क्षणों में विमान उड़ान भरने वाला था। इसी दौरान यह सूचना मिली कि विमान में बम है। यह सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गये। फौरन विमान से यात्रियों को उतारकर रनवे से आइसोलेशन में ले जाया गया। सुरक्षा कर्मियों ने प्रत्येक यात्री के सामानों की जांच की लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

बकौल एयरपोर्ट प्रशासन जांच पड़ताल के बाद विमान को चार बजकर दस मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story