बाबा धाम से लौट रही बोलेरो फ्लाईओवर से गिरी, पांच गम्भीर
मीरजापुर, 09 मई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पतुलकी गांव के समीप वाराणसी-मध्य प्रदेश हाइवे पर गुरुवार को बैजनाथ धाम से लौट रही दो बच्चों समेत सात श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो असंतुलित होकर फ्लाईओवर से लगभग तीस मीटर नीचे गिर गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। संयोग अच्छा था कि वाहन में मौजूद दो बच्चे बाल-बाल बच गए।
मध्य प्रदेश के सीधी व सिंगरौली जनपद के रहने वाले लोग झाारखंड के बाबा वैजनाथ धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। उनका वाहन लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलकी गांव के सामने फोरलेन फ्लाईओवर पर पहुंचा तो ड्राइवर को झपकी आ गई और वाहन असंतुलित होकर फ्लाईओवर के बीचों-बीच 30 फीट पुल के नीचे गिर गया। वाहन में सवार मध्य प्रदेश चितरौली धानी निवासी मनीष पाठक (36) उसकी पत्नी रेणु (32), सीधी सोनबरसा निवासी आशा देवी (50), सीधी क़ालवी निवासी नितेश शर्मा (27), सिंगरौली महुआ घाट निवासी शील मिश्रा (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। वही मनीष के दो बच्चे शाश्वत (6) व अनुराग (4) बाल-बाल बच गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी लालगंज अजीत कुमार श्रीवास्तव ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।