चलती ट्रेलर में पीछे से घुसी बोलेरो, पिता-पुत्र की मौत

चलती ट्रेलर में पीछे से घुसी बोलेरो, पिता-पुत्र की मौत
WhatsApp Channel Join Now
चलती ट्रेलर में पीछे से घुसी बोलेरो, पिता-पुत्र की मौत


- बोलेरो चालक वाराणसी रेफर,पत्नी व छोटा पुत्र घायल

मीरजापुर, 05 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा बिशुनपुर गांव के पास शुक्रवार की भोर लगभग तीन बजे मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर जा रही ट्रेलर में पीछे से बोलेरो जाकर घुस गई। हादसे में गाड़ी में बैठे पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि चालक सहित परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए।

सोनबरसा बिशनपुरा गांव के पास ट्रेलर में पीछे से बोलरो जा टकराई। हादसे में बोलेरो सवार 13 वर्षीय बालक डुग्गू की मौत हो गई। बालक के पिता दंत चिकित्सक डाॅ. पंकज कुमार पांडेय (40) को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। रॉबर्ट्सगंज पहुंचने पर उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कस्बा निवासी डा. पंकज दांत के चिकित्सक थे। वे सप्ताह में तीन दिन मीरजापुर के लालडिग्गी में अपनी क्लीनिक पर मरीजों को देखते थे और तीन दिन सोनभद्र में देखते थे। बीती रात मीरजापुर से बोलेरो में सवार होकर पत्नी, पुत्र व पुत्री के साथ सोनभद्र जा रहे थे। तीन बजे भोर में बिशनपुरा के पास सामने से जा रहे ट्रेलर में बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से गाड़ी खिंचवाकर बाहर निकलवाया। बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घायल पंकज को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया, रॉबर्ट्सगंज जाते समय उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बोलेरो सवार सभी को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दो लोगों मृत घोषित कर दिया। वहीं बोलेरो चालक अमरनाथ (23) को गम्भीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। चिकित्सक की पत्नी अनीता पांडेय (37) छोटा पुत्र जय कुमार पांडेय (12) का वहीं इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story