ट्रैक्टर की टक्कर से चालक की मौत, कार मालिक घायल

ट्रैक्टर की टक्कर से चालक की मौत, कार मालिक घायल
WhatsApp Channel Join Now
ट्रैक्टर की टक्कर से चालक की मौत, कार मालिक घायल


बदायूं, 15 दिसम्बर (हि.स.)। दातागंज कोतवाली इलाके के बरेली दातागंज मोड़ के पास गुरुवार की देर रात बोलेरो कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे चालक की मौत हो गई, कार मालिक घायल है। उसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।

शाहजहांपुर जिले के थाना कलान के गांव धरमपुर सतरा निवासी रिजवान लालपुल बडेरा गांव में रहने वाले युवक की बोलेरो कार चलाता था। गुरुवार को रिजवान अपने मालिक के साथ बरेली गया था। वापस लौटते वक्त आधी रात को दातागंज बरेली मोड़ पर उसका वाहन ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। हादसे में दोनों घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया,जबकि कार मालिक का इलाज जारी है। दातागंज कोतवाली पुलिस ने रिजवान के परिवार को सूचना देकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, रिजवान के परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story