रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव


बदायूं,14 नवम्बर (हि.स.)। जिले के फैजगंज बेटा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध हालात में ट्रेन से कटा शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर स्थित सिसरका रेलवे स्टेशन के पास का है। यहां ट्रेन से कटा हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेक पर संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस हादसे की आशंका जता रही है। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिलती ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गए। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतक के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है। जिससे उसकी शिनाख़्त हो सके। पुलिस शिनाख़्त करने के लिए मृतक के फोटो को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर रही है ताकि उसकी पहचान हो सके और शव परिजनों को सौंपा जा सके।

फैजगंज बेहटा थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया की एक अज्ञात व्यक्ति का रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में सोमवार देर शाम शव मिला था। शव की अभी भी शिनाख़्त नहीं हो पाई है। पुलिस प्रयास कर रही है कि मृत व्यक्ति की जल्द ही शिनाख़्त हो जाए। इस व्यक्ति के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली। जिससे इसकी पहचान हो सके। फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story