लापता आढतिया का शव कुंड में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
लापता आढतिया का शव कुंड में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


मथुरा, 20 जुलाई(हि.स.)। महानगर में गुरुवार रात से लापता मंडी के आढ़तिया का शव शिवताल कुंड में मिलने की सूचना पर बीतीरात परिजन व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। शव को कुंड से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है कि गुरुवार रात्रि लगभग 10 बजे महानगर कोतवाली अंतर्गत शंकर विहार बैंक कॉलोनी निवासी मंडी समिति के आढ़तिया योगेन्द्र गर्ग पुत्र निरंजन प्रसाद गर्ग घर से यह कहकर निकले थे कि वह किसी काम से गुरु नानक नगर में रहने वाले अपने मित्र कलुआ के पास जा रहे हैं। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परेशान परिजनों ने पुलिस की शरण ली। जहां उन्होंने पुलिस को उनके अचानक गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों का कहना था कि उन्हें कलुआ व दीपक पर शक है। चूंकि गुम हुए आढतिया की स्कूटी व मोबाइल फोन की लोकेशन शिवताल कुंड के पास मिल रही थी। इसलिए पुलिस ने गोताखोरों को कुंड में उतार दिया। तभी उसका शव तैरता हुआ ऊपर आता दिखायी दिया। उसे तत्काल बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अरविन्द कुमार ने कहा है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। पोस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या या आत्महत्या है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस संदर्भ में व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल मांट वालों ने कहा कि पुलिस पर पूरा भरोसा है। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हाेगा। वहीं परिजनों ने उनके दोनों दोस्तों पर हत्या कर शव कुंड में फैंकने का आरोप लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story