मछली पकड़ते समय डूबे युवक का शव दो दिन बाद नदी में मिला

मछली पकड़ते समय डूबे युवक का शव दो दिन बाद नदी में मिला
WhatsApp Channel Join Now
मछली पकड़ते समय डूबे युवक का शव दो दिन बाद नदी में मिला








मुरादाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। कटघर थाना क्षेत्र में गांगन नदी में मछली पकड़ते समय डूबे युवक दिनेश का शव बुधवार को सुबह मिल गया। सोमवार को वह मछली पकड़ने गया था, जहां उसका शव नदी में 500 मीटर दूर बहकर चला गया।

मिलक पंडित नगला निवासी दिनेश (25) अपने तीन साथियों के साथ सोमवार को मछली पकड़ने के लिए गया। गांगन नदी में मछली पकड़ने के दौरान वह पानी के तेज धार में बह गया था। थाना कटघर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीएसी के गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे दिनेश की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दिनेश का शव बुधवार की सुबह नदी से बरामद कर लिया गया है। परिवार की ओर से अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। पति के लाश को देखकर पत्नी रूबी, बच्चे और भाई मदनपाल, रतन सिंह, मुकेश और लोकेश रो-रोकर हाल बेहाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story