गोमती में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन बरामद

WhatsApp Channel Join Now
गोमती में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन बरामद


जौनपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जफराबाद थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव के पास गोमती नदी में सोमवार को एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिली। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला। लाश मिलने के कुछ देर बाद उसकी शिनाख्त हो गई। इस मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के चित्रसारी शकरमण्डी निवासी आदित्य बिंद पुत्र सुनील बिंद अपने तीन अन्य दोस्तो के साथ रविवार को नगर के हनुमान घाट पर नहाने गया था।वहीं वह गोमती नदी के पानी के बहाव में फंसकर लापता हो गया।

घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसके घर जानकारी दी। परिजन उसे लगातार खोजते रहे। शाम को कोतवाली में आदित्य के डूबने की सूचना दी। सोमवार को आखिर शव वसीरपुर में मिल गया। कोतवाली पुलिस के जरिये परिजनों को सूचना दी गयी। घटना के बाद से ही परिवार का हाल बेहाल था। शव देख कर पिता सुनील बिंद बेसुध हो गया। चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story