पोस्टमार्टम हाउस में शव बदलने से परिजनों ने किया हंगामा
लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। केजीएमयू स्थित पोस्टमार्टम हाउस में बुधवार को शव बदलने का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
उन्नाव जनपद का रहने वाले विपिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को गंभीर हालत में बीमार पत्नी संध्या को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर लेकर आया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पंचनामा भरकर जब शव लेने के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो पता चला कि यहां से शव ले जाया जा चुका है। मेरी जानकारी के बिना कर्मचारी ने कैसे पोस्टमार्टम करके किसी और को बॉडी दे दी। पीड़ित ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि इसे संज्ञान में लेकर जांच करते हुए शव को दिलाया जाए।
पुलिस की ओर से प्रारंभिक जानकारी मिली है कि पोस्टमार्टम हाउस में एक ही नाम की दो महिलाओं के शव आये थे। एक मृत महिला का नाम संध्या दुबे तो दूसरी का नाम संध्या प्रजापति था। दोनों का एक ही दिन पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम कर्मियों ने संध्या दुबे के परिजनों को संध्या प्रजापति का शव सौंप दिया। परिजनों ने उस शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
वहींं, जब संध्या प्रजापति के परिजनों ने संध्या दुबे की लाश देखी तो उन्होंने कहा कि यह संध्या प्रजापति की लाश नहीं है। परिजन हंगामा करने लगे। पोस्टमार्टम कर्मियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने संध्या दुबे की डेडबॉडी तुरंत अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि पोस्टमार्टम हाउस कर्मियों की इस लापरवाही से संध्या प्रजापति के परिजन नाराज हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।