तालाब में मिले दो लापता बच्चों के शव

WhatsApp Channel Join Now
तालाब में मिले दो लापता बच्चों के शव


कानपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। बिल्हौर में बुधवार शाम लापता हुए दो बच्चों के शव गुरुवार को तालाब में मिले। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की है। बिल्हौर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया।

बिल्हौर थाना के ऐमा गांव के रहने वाले सुरेश पाल का आठ साल का बेटा यशु उर्फ निखिल पाल और अनुज पाल का नौ साल का बेटा अनुराग पाल बुधवार शाम को घर से निकले थे। इसके बाद लापता हो गए थे। परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे साथ में साइकिल चलाने के लिए निकले थे। देर रात तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने बिल्हौर थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

गुरुवार को गांव के बाहर तालाब के पास बच्चों की साइकिल बरामद हुई। परिवार के लोगों ने जांच पड़ताल करते हुए तालाब में खोजबीन की तो दोनों के शव तालाब में उतराते मिले। परिवार के लोगों की सूचना पर बिल्हौर थाने की पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंची परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।

ट्रक ड्राइवर सुरेश पाल और उनकी पत्नी प्रीति की दो बेटियां सेजल और बेटू के अलावा निखिल इकलौता बेटा था। इकलौते बेटे की अचानक लापता होने और 24 घंटे बाद उसकी शव मिलने से परिजनों की चीख पुकार मच गई। अनुज पाल अपनी पत्नी निशा के साथ कल्याणपुर में किराए पर रहते हैं सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी करते हैं। उनके बेटे शिवा और अनुराग बाबा राजन लाल और दादी विशुना के पास रहते हैं। अनुज की इस तरह की मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story