गुणवत्तापरक शिक्षा, नकलविहीन परीक्षा एवं शुचितापूर्ण मूल्यांकन हमारा मूल मंत्र : दिव्यकांत शुक्ला



-मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी करने वाले शिक्षक हमेशा के लिए होंगे डिबार

-मूल्यांकन को लेकर हुई कार्यशाला में बोर्ड सचिव ने समझाई बारीकियां

प्रयागराज, 15 मार्च (हि.स.)। यूपी बोर्ड मूल्यांकन कार्य में किसी स्तर पर कोई समस्या न आए इसके लिए लगातार कार्यशाला आयोजित कर रहा है। बुधवार को प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों से बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा को और बेहतर करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है और इसके परिणाम सामने आ रहे हैं।

बोर्ड ने तीन स्टेप गुणवत्तापरक शिक्षा, नकल विहीन परीक्षा एवं शुचितापूर्ण मल्यांकन को अपना मूल मंत्र मानकर काम करना शुरू किया था। उस दिशा में दो स्टेप में हम सफल रहे हैं। तीसरा स्टेप शुचितापूर्ण मूल्यांकन अब एजेंडे में हैं। इसको लेकर हमारा होमवर्क पूरा हो गया है।

सचिव ने बताया कि अंतिम स्टेप सामने है। जैसे पूर्व में सबने सहयोग दिया है उसी प्रकार आप सभी इस काम में तत्परता से लग जाएं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी करने वाले शिक्षक हमेशा के लिए डिबार कर दिए जाएंगे। कापियों को शुचितापूर्ण तरीके से मूल्यांकित करें। उत्तर पुस्तिकाओं में हर स्टेप नंबर दें। किसी परीक्षार्थी ने यदि दो स्टेप तक प्रश्नों का सही जवाब दिया है और अंतिम एक स्टेप गलत हो गया है तो उसे दो स्टेप तक पूरा नंबर दें। उन्होंने परीक्षकों से बेवजह नंबर ना काटने की भी सलाह दी।

प्रयागराज परिक्षेत्र के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी एवं चित्रकूट जनपदों के मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों के प्रशिक्षण कार्यशाला में सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि मूल्यांकन में गड़बड़ करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। कापियों के मूल्यांकन में हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। कापियां पूरी सजगता से जांची जाएं। सचिव ने मूल्यांकन को लेकर कई सुझाव दिए। मूल्यांकन सम्बंधी निर्देश आडियो-वीडियो प्रेजेन्टेशन के माध्यम से भी दिया गया।

क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने मूल्यांकन को त्रुटिरहित करने को लेकर कई बारीकियां समझाई। कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का शुचितापूर्ण तरीके से कराने की जिम्मेदारी सभी की है। इसमें कोई ढिलाई बरदाश्त नहीं की जाएगी। राजकीय इंटर कालेज प्रयागराज के उपप्रधानाचार्य वंशराज सिंह ने भी मूल्यांकन को लेकर उपनियंत्रकों को जानकारी दी। राजकीय बालिका इंटर कालेज लखनऊ कुसुम वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story