माला फूल विक्रेता और दर्शनार्थियों के बीच 20 रुपये को लेकर खूनी संघर्ष

माला फूल विक्रेता और दर्शनार्थियों के बीच 20 रुपये को लेकर खूनी संघर्ष
WhatsApp Channel Join Now
माला फूल विक्रेता और दर्शनार्थियों के बीच 20 रुपये को लेकर खूनी संघर्ष


- जमकर चले लाठी डंडे व ईंट पत्थर, दोनों पक्षों से महिला सहित बारह घायल

जौनपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां धाम में माला फूल की दुकान पर फूल माला लेने के बाद पैसे की लेनदेन को लेकर दुकानदार व दर्शनार्थियों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया।

पुलिस के मुताबिक तेजी बाजार थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी विमल चौहान शनिवार को दोपहर में लगभग 2 बजे अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ चार पहिया वाहन से शीतला चौकियां धाम दर्शन करने आए, चौकियां धाम के पास ही करिया सोनकर की माला-फूल की दुकान है। विमल चौहान दुकान पर पहुंचे और माला फूल सभी लोग लिए।

माला फूल लेने के बाद आरोप है कि दर्शनार्थी महज 20 रुपये कम देने लगे, जिस पर दुकानदार करिया सोनकर एवं विमल चौहान के बीच में पैसे की लेनदेन को लेकर झड़प हो गई। झड़प इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे, ईंट पत्थर चलने लगे। लगभग 20 मिनट तक मारपीट होती रही। भगदड़ की स्थिति में मच गई।

मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा होगी सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर आ गए। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष दुकानदार करिया सोनकर (38) उर्मिला देवी (47) महेश (28) दीपू (24) राहुल (22) घायल हो गए वहीं थाना तेजी बाजार असरा गांव निवासी जो दर्शनार्थ चौकिया धाम दर्शन करने आए हुए थे उनके तरफ से विमल चौहान, (37) जय प्रकाश चौहान (35) प्रेम चौहान (38) ईशान चौहान (14) सुनील चौहान (35) मोना चौहान (34) श्रीमल चौहान (24) घायल हो गए। वहीं इस खूनी संघर्ष में राहुल सोनकर, महेश एवं उर्मिला का सिर फट गया है। चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को डांट फटकार कर समझाकर स्थिति पर काबू पाएं। पुलिस ने दोनों पक्षों से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हो गई है, दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है। लिखित तहरीर भी प्राप्त हो गई है। मामले में मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story