मंदिर या मस्जिद के नाम पर खून ना बहाया जाये —  यासूब अब्बास 

WhatsApp Channel Join Now
मंदिर या मस्जिद के नाम पर खून ना बहाया जाये —  यासूब अब्बास 


लखनऊ, 25 नवम्बर(हि.स.)। आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव यासूब अब्बास ने सम्भल की घटना पर बोर्ड की तरफ से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त जरुरत यह है कि मंदिर या मस्जिद के नाम पर खून ना बहाया जाये। जबकि अमन, शांति आपसी भाईचारे को बनाये रखें। हिन्दू और मुसलमान आपसी लड़ाई ना लड़े, बल्कि इस मुल्क को संवारने के लिए लगे। गरीबी, बेरोजगारी के विरुद्ध लड़ाई लड़े।

महासचिव यासूब अब्बास ने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि सम्भल में खून की होली खेली गयी। तीन नौजवानों को वहां कत्ल कर दिया गया। मंदिर, ​मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हो या इमामबाड़ा हो, यहां व्यक्ति अपने मन की शांति के लिए जाता है। हर जगह से हार कर वहां पहुंचता है। ऐसी जगह पर इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। मंदिर या मस्जिद के नाम पर हिन्दू मारा जाये या मु​सलमान मारा जाये, मरती अंत में इंसानियत ही है। मैं इसे ठीक नहीं ठहराता हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story