जीवन के लिए संजीवनी है रक्त, जरूर करें दान : कर्नल

जीवन के लिए संजीवनी है रक्त, जरूर करें दान : कर्नल
WhatsApp Channel Join Now
जीवन के लिए संजीवनी है रक्त, जरूर करें दान : कर्नल


मीरजापुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। एनसीसी दिवस के अवसर पर रविवार को बथुआ स्थित एनसीसी 101 बटालियन प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. अजय वर्मा ने कुल 13 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से सात लोग ही रक्तदान कर पाए। सर्वप्रथम कमांडिंग आफिसर कर्नल अखिल अग्रवाल ने रक्तदान कर एनसीसी कैडेट्स को प्रेरणा दी।

मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने रक्तदान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही लोगों को प्रोत्साहित कर रक्तदान के लाभ बताए। कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान आपातकाल की स्थिति में जरूरतमंद मरीज के लिए संजीवनी की तरह काम करता है। हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इंसान के रक्त का आज तक कोई विकल्प नहीं बना है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट वैन (बीसीटीवी) के लैब टेक्नीशियन प्रदीप राजभर, लैब अटेंडेंट प्रवेश राजभर, मनोज व काउंसलर माला सिंह का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story