ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 22 नवम्बर को करछना में

WhatsApp Channel Join Now
ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 22 नवम्बर को करछना में


प्रयागराज, 20 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी विकास खण्डों में सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के सहयोग से वॉलीबाल पुरुष वर्ग, कबड्डी पुरुष व महिला वर्ग तथा खो-खो महिला वर्ग की खेल प्रतियोगिता ‘सांसद खेल स्पर्धा 2023’ के रूप में आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत विकास खंड करछना की वॉलीबाल प्रतियोगिता 22 नवम्बर को मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना में होगी।

यह जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि इसमें 16 से 25 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। ब्लॉक करछना के सभी न्याय पंचायत एवं स्कूल-कॉलेज की टीमों से अपील की है कि वे अपनी पूरी टीम के साथ 22 नवम्बर को सुबह 9 बजे तक मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना पहुंचकर ब्लॉक प्रभारी अखिलेश मिश्रा, श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज अमिलो करछना से सम्पर्क कर अपने टीम की भागीदारी सुनिश्चित करा लें। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड मूल रूप में व फोटो कॉपी दोंनो साथ में लाना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

Share this story