रायबरेली : पटाखा फैक्ट्री में विस्फ़ोट, किशोर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
रायबरेली : पटाखा फैक्ट्री में विस्फ़ोट, किशोर की मौत


रायबरेली : पटाखा फैक्ट्री में विस्फ़ोट, किशोर की मौत


रायबरेली,05 अगस्त (हि. स.)। पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फ़ोट हो गया जिसमें झुलसकर एक किशोर की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पारा खुर्द गांव मेः मो ज़ाहिद की देशी पटाखा बनाने की फैक्ट्री है। इसका उनके पास लाइसेंस भी है। सोमवार की देर शाम फैक्ट्री में अचानक विस्फ़ोट हुआ और चारों तरफ़ आग लग गई जिसकी चपेट में आने से मो नुरान(14) पुत्र जहांगीर निवासी बाराबंकी की झुलसने से मौत हो गई।ग़नीमत रही कि फ़ैक्ट्री के आसपास लोग नहीं थे। आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही लोग खड़े होकर चिल्ला रहे थे लेकिन किसी की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story