गरीबों -जरूरत मंदों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार : राज्यमंत्री राकेश राठौर

WhatsApp Channel Join Now
गरीबों -जरूरत मंदों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार : राज्यमंत्री राकेश राठौर


गरीबों -जरूरत मंदों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार : राज्यमंत्री राकेश राठौर


सीतापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायत रामनगर खटकरी खुर्द में चार जनवरी रविवार की शाम को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा कार्यकर्ता एवं उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश मंत्री समाजसेवी सागर गुप्ता मौजूद रहे। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ नजर आई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा, प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। खटकरी खुर्द में शीघ्र ही दो हाई मास्ट लाइट लगवाकर गांव को रोशन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के साथ हर कदम पर खड़ी है।

समाजसेवी सागर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, सेवा ही हमारा संकल्प है, यह कंबल वितरण कार्यक्रम हर वर्ष नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा, “ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए हम सदैव उपलब्ध रहेंगे।”

कार्यक्रम में देश दीपक त्रिपाठी ने घोषणा की कि प्रतिवर्ष 4 जनवरी को ग्राम सभा में कंबल वितरण किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्याएं जिला मुख्यालय के माध्यम से हल कराई जाएंगी।

इस अवसर पर राजकुमार दीक्षित, अवनीश सिंह, अवनीश मिश्रा, एस.एन. मिश्रा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story