किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव ने सौंपा ज्ञापन 

WhatsApp Channel Join Now
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव ने सौंपा ज्ञापन 


जालौन, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले की प्रमुख किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्टेट को भेंटकर समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है।

भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजबीर सिंह जादौन के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष डा. द्विजेनद्र सिंह, राजवीर सिंह जादौन, बूजेश राजपूत, रामकुमार पटेल, दिनेश प्रताप गौर, भगवानदास मास्टर, भवन राजपूत, चतुरसिंह पटेल, राजू मलथुआ, देवसिंह गायर, देवकरण सिंह, श्रृषभ पटेल, इंदूप्रकाश त्रिपाठी, अंशुल पटेल, चंद्रपाल, भगतसिंह, मंगल सिंह, अशोक महाराज आदि ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया है। कि जनपद में वर्तमान समय में किसान डीएपी एवं यूरिया खाद के लिए परेशान चल रहा है सरकारी व सहकारी बिक्री केंद्रों पर खाद उपलब्ध करायी जाये जिससे किसान ब्लैक मार्केंटिंग से बच सके तथा नहरों का संचालन पूरे दिसम्बर माह करवाया जाये। इसक साथ जनपद में बार-बार शिकायत करने के बावजूद अन्ना गौवंशों का प्रतिबंध पूरी तरह से नहीं हुआ है जिन्हें पकड़वा कर गौशालाओं में संरक्षित कराया जाये तथा विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये इसके साथ ही अन्य मांगों को भी ज्ञापन में शामिल किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story