भाकियू टिकैत ने संभल के 27 गांव मुरादाबाद में शामिल करने की मांग उठाई

WhatsApp Channel Join Now
भाकियू टिकैत ने संभल के 27 गांव मुरादाबाद में शामिल करने की मांग उठाई


भाकियू टिकैत ने संभल के 27 गांव मुरादाबाद में शामिल करने की मांग उठाई


मुरादाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मंगलवार को अम्बेडकर पार्क में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने पाकबड़ा क्षेत्र के 27 गांवों को मुरादाबाद जिले में शामिल करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि ये गांव संभल जिले में हैं।

बैठक में भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नव सिंह ने कहा कि नगर पंचायत पाकबड़ा के नजदीक के 27 गांव मुरादाबाद से संभल में कर दिए गए हैं। इन गांवों को फिर मुरादाबाद में लाने की जरूरत है। इन गांवों के लोगों को परेशानी हो रहे हैं। इस दौरान भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष पंकज चौधरी, भुरेंद्र चौधरी, निशांत धारीवाल, चरण सिंह, दीपू ठाकुर, पुष्पेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story