मार्ग दुर्घटना में घायल भाकियू नेता की अस्पताल में मौत, धरने का कर रहे थे नेतृत्व
फर्रुखाबाद, 5 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के महासचिव गिरीश चंद्र शाक्य की गुरुवार की रात हैलट अस्पताल कानपुर में मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को कायमगंज धरना स्थल पर 3 बजे लाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए भाकियू नेता नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने बताया कि तहसील कायमगंज झब्बूपूर क्रॉसिंग के निकट 5 नवंबर 2025 से निरंतर धरना जारी है। धरने का नेतृत्व कर रहे गिरीश चंद्र शाक्य 28 नवंबर को रात 10:30 बजे धरना स्थल से घर जाते वक्त कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे । गंभीर हालत में कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था । हेलट हॉस्पिटल कानपुर मैं इलाज के दौरान बीती रात 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
भाकियू नेता सोमवंशी ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने समय रहते समस्याओं को संज्ञान लिया होता तो यह घटना नहीं होती । यह जिला प्रशासन के लापरवाही का जीता जागता एक प्रमाण है। नेता गिरीश चंद्र शाक्य का पार्थिव शरीर लगभग तीन बजे धरना स्थल पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा । पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक पहले से चली आ रही समस्याओं का निस्तारण नहीं कर दिया जाता तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

