बीकेटी विधायक ने अपने ही पत्र का खण्डन किया
लखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम लखनऊ के ज़ोन आठ में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने अब अपने ही पत्र का खण्डन किया है। बीकेटी विधायक ने दूसरा पत्र लिखकर कहा कि नगर निगम जोन आठ में भ्रष्टाचार की शिकायत उनके द्वारा नहीं की गयी। उन्होंने कोई शिकायती पत्र भी नहीं लिखा है।
प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर विधायक योगेश ने कहा कि मुझे मेरे ही पत्र की जानकारी नहीं है। मैंने न ही कोई पत्र लिखा है और शिकायती पत्र पर मेरा हस्ताक्षर कैसे आया है, ये भी मुझे जानकारी नहीं है। मैं पूरी तरह से अनभिज्ञ हूं। ऐसा कौन किया है, इसकी जांच मैं कराऊंगा।
इससे पहले विधायक के नाम से लिखे गये पत्र में नगर निगम के अधिकारी अथर्व त्रिपाठी पर तमाम आरोप लगाये गये थे। आरोप की जांच करा के निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की गयी थी। विधायक के पत्र पर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने निर्देश देने की प्रक्रिया को अंतिम रुप दे दिया था, तभी पत्र से संबंधित प्रकरण की जानकारी विधायक योगेश को हो गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।