भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर का निधन

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर का निधन


लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष युगल किशोर का मंगलवार प्रातः 11 बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में देहावसान हो गया। वह विगत माह से हृदय रोग के लिए उपचाराधीन थे। उनका अंतिम संस्कार कल 14 जनवरी काे प्रातः 9 बजे उनके निज ग्राम भागलपुर, देवरिया उत्तर प्रदेश में सरयू घाट पर होगा।

राज सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश, भारतीय किसान संघ, शिवकांत दीक्षित संगठन मंत्री, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियाें ने दु:ख व्यक्त किया है और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि पुण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिवार को इस कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह

Share this story