भाजयुमो नेता से अभद्रता के विरोध में कार्यकर्ताओं का एसएसपी कार्यालय पर हंगामा
मेरठ, 15 जुलाई (हि.स.)। अपनी ही सरकार में भाजयुमो नेता के साथ पुलिस की अभद्रता के विरोध में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने सीओ पर भाजयुमो नेता की नेतागिरी निकालने की धमकी देने और एक घंटे तक हिरासत में रखने के आरोप लगाए। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
गंगानगर बी ब्लॉक निवासी नेमू पंडित भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री हैं। नेमू पंडित ने बताया के अनुसार, शनिवार रात 11 बजे इनर रिंग रोड पर बाइक सवार गंगानगर मंडल के मंत्री अभय पांडे को सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने रोक लिया था। मामले की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपना नाम और पद बताया और अभय पांडे को छोड़ने का अनुरोध किया। इस पर नेमू ने कैंट विधायक को फोन किया। नेमू का आरोप है कि सीओ ने नेतागिरी निकालने की धमकी दी और कहा कि विधायक को फोन किया या उनका फोन आया तो जेल भेज दूंगी। उन्हें एक घंटे तक हिरासत में रखा, माफी मांगने पर छोड़ा। आरोप है कि सीओ के कहने पर उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा ने गाली-गलौज करते हुए कॉलर पकड़ ली। इसके बाद नेमू पंडित व उनके एक साथी को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए और माफी के बाद ही छोड़ा।
सोमवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि सीओ सदर देहात, गंगानगर थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अगर आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वह मामले को मुख्यमंत्री तक लेकर जाएंगे। भाजपा सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की अभद्रता का यह कोई नया मामला नहीं है। आए दिन मेरठ में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने पूरे मामले की जांच करके उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।