कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजयुमो ने खोला मोर्चा,फूंका पुतला
वाराणसी,02 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी की हिंदुओं पर की गई टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल है। पांडेयपुर चौराहे पर जुटे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधने के बाद उनका पुतला फूंक आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। इसी क्रम में भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस अनेक हिंसात्मक कार्रवाई में देश में लिपटी रही है। चाहे वह 84 के दंगे हो या फिर भागलपुर के दंगे, ऐसे कई उदाहरण देश में मौजूद हैं । हिंसा करने वाले लोगों का साथ देने का काम कांग्रेस करती है । हमेशा कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।