भाजपा सांसद बृजलाल ने पक्षी प्रेम का किया इजहार

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सांसद बृजलाल ने पक्षी प्रेम का किया इजहार


लखनऊ, 03 मई(हि.स.)। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार निवासी भाजपा के राज्यसभा सांसद बृजलाल का पक्षियों के लिए उदार भाव दिखा है। शनिवार को राज्यसभा सांसद ने पक्षियों के लिए अपनी भावना व्यक्त करते हुए दो वीडियो साझा किया।

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने अपने एक्स अकाउंट से पहला वीडियो साझा करते कहा कि मैं अपने लखनऊ आवास में चिड़ियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्था हमेशा रखता हूं। आज 3 मई 2025 को 11 बजकर 46 मिनट पर मैंने देखा कि मेरी बगिया की बुलबुल नहा रही है। चिड़िया पंखों से अतिरिक्त तेल हटाने, परजीवी से छुटकारा पाने और शरीर को ठंडा रखने के लिए नहाती है।

बृजलाल ने दूसरे वीडियो में भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे आवास में गौरैया के चूज़े निकलना शुरू हो गये हैं। चूजा अपने आशियाने के द्वार से सिर बाहर निकाले अपनी मां का इंतज़ार कर रहा है। मां को जानकारी हो गई और वह अपने बच्चे के लिए नरम चारा लेकर आ ही गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story