भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के 254 मंडलों में 26 दिसम्बर को मनाएगी वीर बालक दिवस

भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के 254 मंडलों में 26 दिसम्बर को मनाएगी वीर बालक दिवस
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के 254 मंडलों में 26 दिसम्बर को मनाएगी वीर बालक दिवस


कानपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी अपने सभी संगठनात्मक जिलों के सभी 254 मंडलों में 26 दिसम्बर को वीर बालक दिवस के रूप मनाएगी। यह बात बुधवार को कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसम्बर को वीर बालक दिवस को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की थी कि दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह की स्मृति में वीर बालक दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

श्री पाल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी अपने सभी 17 संगठनात्मक जिलों के सभी 254 मंडलों में वीर बालक दिवस के रूप में मनाएगी। बैठक में विकसित भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत चल रही मोदी की गारंटी वैन की भी समीक्षा करते हुए सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि 25 जनवरी तक चलने वाली मोदी गारंटी वैन का लाभ जन-जन तक पहुंचा कर विकसित भारत के प्रधानमंत्री के संकल्प को मोदी का ध्वजवाहक बनकर पूर्ण करना है।

25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर बूथ स्तर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी है। जिसमें नमो एप अभियान को संत विलास शिवहरे, मोहित पाण्डेय, देवेंद्र देव गुप्ता, एडवांस मॉनिटरिंग टीम को जय प्रकाश कुशवाहा, सुनील साहू, पुष्पा तिवारी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती में आयोजित बूथ स्तर मनाया जाने वाले सुशासन दिवस की जिम्मेदारी राम किशोर साहू,अनिता गुप्ता विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्षेत्रीय प्रशासनिक सम्पर्क प्रमुख अनिल दीक्षित,अनूप तिवारी देखेंगे ।

वहीं, 26 दिसम्बर को मंडल स्तर पर सम्पन्न होने वाले बाल दिवस कार्यक्रम को क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, संजीव उपाध्याय व गुरुविंदर सिंह छाबड़ा देखेंगे। बैठक में सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, अनूप अवस्थी, अखिलेश बाजपेई, प्रमोद अग्रहरी, मयंक भट्ट, हर्ष द्विवेदी, आलोक शुक्ला सहित आगामी अभियानों में लगे पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story