लोकसभा का चुनाव विकसित भारत निर्माण के लिए : प्रणव त्रिपाठी
प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में रविवार को युवा मोर्चा की बैठक हुई। मुख्य अतिथि युवा मोर्चा लोकसभा प्रभारी प्रणव त्रिपाठी ने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी विकसित भारत निर्माण के लिए लड़ने जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रयागराज महानगर की आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर बैठक में उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में देश के युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका निभानी होगी। इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एकजुट होकर संघटनात्मक सभी कार्यों को सफल बनाएं और अबकी बार 400 पार कर प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार सरकार बनाएं।
बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित पप्पू पांडे ने किया और बैठक में आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने की चर्चा की। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से युवा मोर्चा द्वारा विधान सभा स्तर पर युवाओं का सम्मेलन एवं बैठक का आयोजन किया जाएगा और घर-घर जाकर युवाओं एवं लाभार्थियों से जनसम्पर्क किया जाएगा।
बैठक का संचालन आशीष त्रिवेदी ने और समापन शुभम पांडे बाला ने किया। इस अवसर पर बचपन गुप्ता, अमित जैन, तन्मय उपाध्याय, रतन मित्तल, विक्रांत शुक्ला, मनीष सिंह, मनीष पांडे,अंकित गोस्वामी, सतीश केसरवानी, आदर्श सोनकर, अभिषेक सिंह आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।