बीजेपी युवा मोर्चा ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला

WhatsApp Channel Join Now
बीजेपी युवा मोर्चा ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला


जालौन, 14 सितम्बर (हि.स.)। उरई में भाजपा युवा मोर्चा ने शनिवार को नगर के शहीद भगत सिंह चौराहा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। यह पुतला दहन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में किया गया है।

अखिलेश यादव ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ़ आप्पतिजनक टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में बीजेपी के युवा मोर्चा ने आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी की ओर अखिलेश यादव का पुतला दहन किया। इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमिय लकी त्रिपाठी ने कहा, अखिलेश यादव की टिप्पणी निंदनीय है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमारे मुख्यमंत्री के प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग करना अनुचित है। इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वे ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके विरोध में आवाज उठाते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story