कोलकाता रेप मर्डर केस से आहत भाजपा कार्यकर्ता सादगी से मनाएंगे रक्षाबंधन
— डॉक्टर बेटी के साथ हुई घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार के रवैए की निंदा
वाराणसी, 18 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर रविवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सिगरा स्थित भारत माता मंदिर परिसर में बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने ट्रेनी डॉक्टर बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना पर दु:ख जता दो मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। और उनके परिजनों की वेदना पर अपनी संवेदना प्रकट की। कार्यकर्ताओं ने इस घटना में बंगाल सरकार के रवैये की आलोचना की।
मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने भारत सरकार से इस घटना के आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने तय किया कि इस बार रक्षाबंधन पर्व सादगी से बिना मिठाई, माला-फूल के मनाएंगे। इसमें ओमप्रकाश यादव बाबू, राजेश दुबे, शंकर जायसवाल, अनूप गुप्ता,मंगलेश जायसवाल,अखिल वर्मा,, सुनील गुप्ता,राजू सिंह,भरत सिंह,प्रदीप जायसवाल,गोपाल जी,सुनील गुप्ता,कहकशा जबरीन,पूनम पाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।