भारत की सांस्कृतिक विशेषता का दर्शन करा रही काशी तमिल संगमम : राजेंद्र मिश्रा
- दक्षिण भारत से आए पर्यटकों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
प्रयागराज, 23 दिसम्बर (हि.स.)। काशी तमिल संगमम आयोजन के अंतर्गत संगम की धरती पर पधारे दक्षिण भारत के व्यापारियों के समूह के पर्यटकों का भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संगम घाट पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे काशी तमिल संगमम का आयोजन दक्षिण और उत्तर भारत की एकता को और मजबूत कर रहा है और भारत की सांस्कृतिक विशेषता का दर्शन करा रही है।
काशी तमिल संगमम के आयोजन के अंतर्गत 200 व्यापारियों के समूह पर्यटकों का शनिवार को संगम घाट पर आगमन हुआ। उन्होंने संगम घाट पर स्नान किया, तत्पश्चात बड़े हनुमान जी, शंकर विमान मंडपम् का दर्शन करते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरान्त उन्होंने स्वामीनाथन मंदिर में भोजन किया और अयोध्या के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर संगम घाट पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति बीबीएस स्कूल शिवकुटी एवं वीआईपी प्रयागराज द्वारा किया गया। तत्पश्चात कलाकारों का सम्मानित किया गया।
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक संजय श्रीवास्तव एवं सह संयोजक राजेश पाठक रहे। संचालन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर संदीप कुशवाहा, वीरू सोनकर, आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला, नवीन शुक्ला, अनिल एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सभी पर्यटकों का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।