वोटर महा चेतना अभियान में जुटे भाजपा के कार्यकर्ता
- घर-घर जाना है नए मतदाता बनाना है : राजेश केसरवानी
प्रयागराज, 04 नवम्बर (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता वोटर महाचेतना अभियान में जुटे हुए हैं। जिसके क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल की वोटर महाचेतना अभियान की बैठक मंदिर ठाकुरद्वारा में आयोजित की गई।
बैठक में शक्ति केंद्र के प्रवासी नरसिंह ने कार्यकर्ताओं को नए मतदाता बनाने के लिए फॉर्म 6, 7, 8 शक्ति केंद्र के संयोजकों और बूथ अध्यक्षों को उपलब्ध कराया। साथ ही 5 नवम्बर को नए मतदाता का फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें वोटर महाचेतना अभियान को सफल बनाना है। इसके लिए घर-घर जाकर नए मतदाता बनाना है। जिससे आने वाले लोकसभा के चुनाव में हमारे नए मतदाता मतदान कर सकें। इसके अलावा महानगर के सभी शक्ति केंद्रों में घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने मतदाता बनाने के लिए फार्म दिया और आग्रह किया कि अपने मतदान केंद्र में जाकर बीएलओ को फॉर्म जमा करें।
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि एवं संचालन शत्रुघ्न जायसवाल ने किया। इस दौरान उमेश चंद्र केसरवानी दादा, दीपक केसरवानी, पिंकी जायसवाल, किशन चंद्र जायसवाल, रवि कुमार, सुनील जायसवाल, हरीश मिश्रा, दीपक केसरवानी, कमलेश केशरवानी, नीरज केसरवानी एवं मंडल के सभी शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।