भारत की एकता और समृद्धता सरदार पटेल के जीवन का एकमात्र ध्येय : डॉ गौर
-विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' भारत की एकता का दे रही संदेश : भाजपा
प्रयागराज, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रयागराज की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती पर एकता का संदेश देने के लिए विशाल बाइक एकता रैली आजाद पार्क से निकाली गई। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि भारत की एकता और समृद्धता सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन का एकमात्र ध्येय था। देश की आजादी में उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान था।
डॉ गौर ने आगे कहा कि अपनी चट्टान जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति, राजनीतिक विद्वता व कठोर परिश्रम से देश की आजादी के बाद 565 से अधिक रियासतों में बंटे भारत को एक संगठित राष्ट्र बनाने का काम किया।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र की एकता के लिए हैदराबाद के नवाब को उसी के भाषा में जवाब दिया था। क्योंकि सरदार पटेल के लिए राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं था। इस कारण भारत सरदार पटेल के योगदान को कभी चुका नहीं पाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल का राष्ट्र को समर्पित जीवन व देश के पहले गृह मंत्री के रूप में देश निर्माण के कार्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के आजादी के 71 वर्षों के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया सरदार सरोवर बांध पर सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे बड़ी 182 मीटर की मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाकर उनको उचित सम्मान दिया है। जो भारत की एकता का संदेश दे रहा है।
इस अवसर पर विधायक हर्षवर्धन वाजपेई, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष शशि वार्ष्णेय ने सरदार पटेल के जीवन पर दर्शन डाला। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि रैली आजाद पार्क से होकर बालसन चौराहा, बैरहाना, सोहबतिया बाग होते हुए अलोपी बाग स्थित सरदार पटेल स्मारक संस्थान में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।