राहुल गांधी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतीक रूप से गोबर का हलवा खिलाया
—बजट के 'हलवा सेरेमनी' को लेकर टिप्पणी पर नाराज, विरोध में नारेबाजी
वाराणसी,01 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने बजट की 'हलवा सेरेमनी' को लेकर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया। इस पर अब भाजपा पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी अनूठे तरीके से विरोध जताया।
गुरूवार को लहुराबीर चौराहे पर स्थित आजाद पार्क में जुटे पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अमर्यादित नारेबाजी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तस्वीर को भैंस के गोबर का हलवा प्रतीक रूप से खिलाकर विरोध जताया।
मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस, सपा सिर्फ दिखावा व छलावे की राजनीति करती हैं। जब पिछड़ों के लिए आरक्षण का सदन में प्रस्ताव तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह के समय आया, तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया। इसके साथ ही पिछड़ों व दलितों के अनेक रिपोर्ट को दशकों तक दबा कर उन्हें उनके अधिकार से वंचित कर दिया।
अनूप जायसवाल ने कहा कि अगर राहुल गांधी में साहस है तो अपने पार्टी में विपक्ष नेता का पद अपने पिछड़ा वर्ग के नेता को दें। अखिलेश यादव लोकसभा में दलित अवधेश पासी को पद देकर दिखाएं।
विरोध प्रदर्शन में ओमप्रकाश यादव बाबू, धीरेन्द्र शर्मा,अखिल वर्मा, जयकिशन जायसवाल, सिद्धनाथ गौड़,मनीष चौरसिया आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।