ओवैसी जैसे लोग जिस थाली में खाये उसी में छेद करते हैं : राजेंद्र मिश्रा
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे की कड़ी निंदा की
प्रयागराज, 26 जून (हि.स.)। संसद भवन में संसद सदस्य के शपथ ग्रहण समारोह में असदुद्दीन ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन के नारे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एवं जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि ओवैसी ने देश की संसद में फिलिस्तीन का जयकारा लगाकर अपनी वफादारी स्पष्ट कर दी है। ओवैसी, जिस देश का नमक खा रहे हैं, जिस देश की संसद में खड़े हैं, उसके लिए मुंह से एक जयकारा तक नहीं निकल सकता। ये वही लोग हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। ओवैसी जैसे लोग अपने समाज और देश के नाम पर कलंक समान हैं।
इस दौरान निंदा करने वालों में कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, विवेक अग्रवाल, विजय वैश्य, सुशील जैन, प्रमोद मोदी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, आनंद वैश्य सुदर्शन, पवन मिश्रा, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, नीरज केसरवानी, कमलेश केशरवानी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।