भाजपा कार्यकर्ता फूलपुर उपचुनाव को लेकर तैयार, प्रत्याशी का इंतजार
प्रयागराज, 09 अक्टूबर (हि.स.)। फूलपुर उप विधानसभा की चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी है। बस इंतजार है पार्टी के द्वारा उम्मीदवार घोषित करने की।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में होने वाले सभी यूपी के सभी 10 विधानसभा में उप चुनाव होना है, जिसको लेकर प्रत्याशियों का मंथन चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज गंगापार जिले में फूलपुर उपचुनाव को लेकर कई लोगों ने दावेदारी ठोकी है। जिसमें सांसद प्रवीण पटेल की पत्नी गोल्डी पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर अमरनाथ यादव, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल (अपना दल), पूर्व विधायक दीपक पटेल, डॉ विक्रम सिंह पटेल, फूलपुर ब्लॉक प्रमुख दीपेंद्र पटेल, गंगापुर जिलाध्यक्ष कविता पटेल, गंगापार जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अश्वनी कुमार पटेल, अरुण सिंह पटेल आदि का नाम जोरो से चल रहा है। उम्मीद है कि बहुत जल्द पार्टी उम्मीदवार का नाम घोषित करेगी और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर फूलपुर पर कमल खिलाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।