डाॅ.दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र लोस चुनाव प्रभारी बनाने पर भाजपा कार्यकर्ता गदगद

डाॅ.दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र लोस चुनाव प्रभारी बनाने पर भाजपा कार्यकर्ता गदगद
WhatsApp Channel Join Now
डाॅ.दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र लोस चुनाव प्रभारी बनाने पर भाजपा कार्यकर्ता गदगद


-आवास पर पहुंचकर जतायी खुशी, अबीर लगाकर दी शुभकामना

लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के प्रभारी और पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ.दिनेश शर्मा के आवास पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। डाॅ.दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की और उनके माथे पर अबीर लगाकर उन्हें शुभकामना दी।

ऐशबाग स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद और खुशी संदेश को प्राप्त करने के बाद महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी डाॅ.दिनेश शर्मा तय कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। निर्वाचन के दृष्टि से बूथ संख्या बारह पर भाजपा की ओर से आयोजित मोदी का परिवार होली मिलन कार्यक्रम में डाॅ.दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी।

डाॅ.दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना से कम मूल्य पर मिलने वाली दवाओं का लाभ हर वर्ग के व्यक्ति मिला है, जो दवा बाजार में दुकानों पर 50 रुपये की है, वह जनऔषधि केन्द्र पर 20 रुपये से भी कम मूल्य प्राप्त हो रही है। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार हो रहा है। कम आय वाले व्यक्ति के लिए आयुष्मान भारत योजना खुशियों का संदेश देने वाली है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन सभी लोगों के लिए है, जिनके पास अपने मकान नहीं है। गरीब व्यक्ति के लिए प्रधानमंत्री ने घर दिये हैं। स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत करायी। जिसका भी लाभ हर उस व्यक्ति को मिला है, जो अपने देश में वस्तु बना रहा है। जिसकी ब्रांडिंग सरकार कर रही है।

मोदी का परिवार मिलन कार्यक्रम में भाजपा से मंडल अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, पार्षद संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा, पार्षद गिरीश गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, रामसेवक द्विवेदी, हरीश कनौजिया, संजय रस्तोगी सहित तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही है। इस दौरान डाॅ.दिनेश शर्मा ने पार्षद के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी और लोकसभा चुनाव की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story