भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर अगिया-जोगिया वीर बाबा में चलाया स्वच्छता अभियान
वाराणसी,15 जनवरी(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के 14 से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान में दूसरे दिन सोमवार को भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुंदरपुर स्थित श्री राम मंदिर अगिया-जोगिया वीर बाबा के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया और पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई की।
इस अवसर पर दिलीप पटेल ने कहा कि सैकड़ों वर्षों के बाद ऐसा ऐतिहासिक समय आने वाला है । जब हम प्रभु राम की उनके जन्म स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और 22 जनवरी के पूर्व स्वच्छ तीर्थ के तहत सभी मंदिरों को स्वच्छ और सुंदर किया जाएगा।
मंदिरों को सजाकर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन उसमें विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दिन पूरा देश उत्सव के रंग में डूबा रहेगा। सायंकाल दीपोत्सव मनाकर इस दिन को स्वर्ण अक्षरों में इतिहास के पन्नों में अंकित करना है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।