वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात
प्रभु राम का शासन, हमारे संविधान निर्माताओं की भी प्रेरणा का स्रोत : प्रधानमंत्री
वाराणसी,28 जनवरी(हि.स.)। धर्म नगरी काशी में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा जन प्रतिनिधियों ने रविवार को अलग-अलग जगहों पर पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' सुनी। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोदई चौकी में पार्षद नरसिंह दास 'बाबा',पूर्व पार्षद विजय गुप्ता और मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के अगुवाई में 'मन की बात' के 109 वें संस्करण को सुना। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा प्रभु राम का शासन, हमारे संविधान निर्माताओं की भी प्रेरणा का स्त्रोत था इसलिए 22 जनवरी को अयोध्या में मैंने देव से देश की बात की थी, राम राष्ट्र की बात की थी। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा ने देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांध दिया है। सबके हृदय में सबकी भक्ति में राम हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रभु राम का शासन, हमारे संविधान निर्माताओं की भी प्रेरणा का स्त्रोत था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 26 जनवरी की परेड अद्भुत रही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में महिला शक्ति को देखकर हुई। जब महिला सैनिकों की टुकड़ी ने कर्तव्य पथ पर कदमताल किया, तो सभी गर्व से भर उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी डेढ़ हजार बेटियां शामिल हुईं। कई झांकियों में भी नारी शक्ति को प्रदर्शित किया गया।' प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जुन अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों खासकर अर्जुन अवार्ड पाने वाली 13 महिला खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुनने के बाद मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर बातें प्रेरणादायी होती है। प्रधानमंत्री हमेशा समाज के हर तबके की चिंता करते है। इस बार उन्होंने अंगदान जैसे विषय पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा एक मतदाता के लिए बनाए गए बूथ के प्रयास को भी प्रशंसनीय बताया।कार्यक्रम में कन्हैया लाल सेठ, सिद्धनाथ गौण अलगू, ओम प्रकाश यादव बाबू,प्रदीप जायसवाल ,धीरेन्द्र शर्मा,गुड्डू भारद्वाज,संजय यादव, धर्मचंद,प्रकाश चंद,बाबूलाल मौर्या आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।